सरकार ने यहां 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। यहां 10 मई तक नए केसों की संख्या में कमी देखी गई, लेकिन 11 मई को फिर नए केसों की संख्या 40 हजार का आंकड़ा पार कर गई।
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की चैन तोड़ने के लिए राज्य की उद्धव सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन को फिर से बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। यहां 10 मई तक नए केसों की संख्या में कमी देखी गई, लेकिन 11 मई को फिर नए केसों की संख्या 40 हजार का आंकड़ा पार कर गई। वहीं अब फिर से 24 घंटे में आने वाले नए कोरोना केसों की संख्या 40 हजार से अधिक है। राज्य में आज 46 हजार 781 नए केस सामने आए, वहीं 816 कोरोना संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
महाराष्ट्र में राहत की खबर ये भी है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 58 हजार 805 लोग सही हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 88.01% पहुंच गया है। वहीं राज्य में मौतों की संख्या एक बार फिर डराने लगे ही. आज हुईं 816 मौतों के बाद मृत्युदर 1.49% पहुंच गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे