जम्मू-कश्मीर में बातचीत शुरू करेगी केंद्र सरकार, दिनेश्वर शर्मा प्रतिनिधि नियुक्त

  1. Home
  2. Country

जम्मू-कश्मीर में बातचीत शुरू करेगी केंद्र सरकार, दिनेश्वर शर्मा प्रतिनिधि नियुक्त

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में बातचीत की प्रक्रिया शुरू करेगी। खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा भारत सरकार के प्रतिनिधि होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल और फैसले की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में बातचीत की प्रक्रिया शुरू करेगी। खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा भारत सरकार के प्रतिनिधि होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल और फैसले की जानकारी दी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर में सभी धड़ों के लोगों से मिलेंगे और उनकी तर्कसंगत आकांक्षाओं को समझेंगे। मध्यस्थता करने वाले दिनेश्वर शर्मा को कैबिनेट सेक्रटरी का रैंक दिया जाएगा। शर्मा तय करेंगे कि किससे बात करनी है।

राजनाथ सिंह से जब यह सवाल किया गया कि क्या चीफ रिप्रजेंटेटिव हुर्रियत नेताओं से भी सीधी बातचीत करेंगे तो उन्होंने सीधे जवाब न देते हुए कहा कि दिनेश्वर शर्मा को इस बात की पूरी छूट होगी कि कश्मीर की समस्या को सुलझाने के लिए उन्हें किस से बात करनी है।

कौन हैं दिनेश्वर शर्मा ? दिनेश्वर शर्मा का जन्म बिहार में हुआ है और वो केरल कैडर (1976) के आईपीएस ऑफिसर हैं। वो आईबी प्रमुख रहे चुके हैं। उन्होंने 2008 से लगातार आईबी में काम किया है। वह 1999 से 2003 के बीच सीमा सुरक्षा बल में डीआईजी रहे। 2003-2005 तक आईबी (इस्लामिक टेरेरिज्म डेस्क) में जॉइंट डायरेक्टर रहे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे