Google में नौकरी का शानदार मौका! ये डिग्री है तो 60 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
बेंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) गूगल में नौकरी हर युवा का सपना होता बहै, वजह गूगल अपने एंप्लॉइज को बेस्ट सुविधाएं तो देता ही है बल्कि सैलरी के मामले में भी इसका कोई मुकाबला नहीं है। गूगल में नौकरी करने के इच्छुक युवा google.com/careers या लिंक्डइन पर वैकेंसी चेक कर सकते हैं।
गूगल ने भारत के बेंगलुरु में स्थित अपने ऑफिस के लिए प्रोडक्ट मैनेजर पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं, इसके लिए जरूरी योग्यता, स्किल्स व जॉब डिस्क्रिप्शन की डिटेल्स भी शेयर की गई हैं। चयनित उम्मीदवारों को 60 लाख से ज्यादा सैलरी दी जाएगी।
अब ज्यादातर लोग गूगल मैप के जरिए अपना रास्ता या कोई खास जगह ढूंढते हैं, उस पर दर्ज रिव्यू से भी काफी मदद मिलती है। गूगल मैप्स के लिए प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन मंगवाए गए हैं।
गूगल मैप्स में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर व्यक्ति को ये काम करने होंगे-
-कंटेंट मॉडरेशन टीम (रिव्यू, मीडिया) के साथ मिलकर काम करना। साथ ही गूगल मैप्स के लिए ऐसे नए मॉडरेशन सिस्टम लॉन्च करना, जिनसे यूजर एक्सपीरियंस और मैप्स डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके।
-क्रॉस गूगल मॉडलिंग टीम के साथ पार्टनरशिप करके यूजर इन्फॉर्मेशन निकालना और मशीन लर्निंग सिस्टम पर काम करना।
-डेटा लेबलिंग टीम के साथ काम करके डेटा क्वालिटी में सुधार लाना।
गूगल में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता-
-कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री, या किसी संबंधित टेक्निकल फील्ड में, या इन डिग्रियों के बराबर का प्रैक्टिकल अनुभव।
-प्रोडक्ट मैनेजमेंट में 10 सालों का अनुभव।
-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव।
गूगल में नौकरी के लिए जरूरी स्किल्स-
-डेटा एनालिसिस स्किल्स पर मजबूत पकड़।
-शानदार लिखित और मौखिक संवाद कौशल।
-गूगल मैप्स पर योगदान में रुचि (रिव्यू, फोटो, एडिटिंग)।
गूगल में नौकरी पर कितनी मिलेगी सैलरी?
Ambition Box नामक वेबसाइट पर सभी बड़ी कंपनियों के विभिन्न पदों की सैलरी बताई गई है। उसके मुताबिक, भारत में गूगल प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी 62 लाख रुपये से ज्यादा होती है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे