LIC कर्मचारियों और एजेंट्स के लिए बड़ी खुशख़बरी, पेंशन, कमीशन और ग्रेच्‍युटी में हो गया इजाफा

  1. Home
  2. Country

LIC कर्मचारियों और एजेंट्स के लिए बड़ी खुशख़बरी, पेंशन, कमीशन और ग्रेच्‍युटी में हो गया इजाफा

नौकरी | LIC में निकली है 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। एलआईसी ने इस बारे में शेयर बाजार को भी इसकी जानकारी दी है। नए नियम 6 दिसंबर से लागू हो गए हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के करीब एक लाख कर्मचारियों और 13 लाख एजेंट्स के लिए बड़ी वाली खुशखबरी है। जी हां, एलआईसी ने ग्रेच्‍युटी और पेंशन बढा दी है।

इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। एलआईसी ने इस बारे में शेयर बाजार को भी इसकी जानकारी दी है। नए नियम 6 दिसंबर से लागू हो गए हैं।

गौरतलब है कि सितंबर, 2023 में वित्त मंत्रालय ने LIC एजेंट्स और एंप्लॉयीज के लिए कई ऐलान किए थे। वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि तथा रिन्‍यूअल कमीशन की बहाली की घोषणा की। अब ग्रेच्‍युटी को 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने, फैमिली पेंशन की दर 30 फीसदी करने और रिन्‍यूअल कमीशन दोबारा चालू करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर 3,000 से लेकर 10,000 रुपये था जिसे बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दिया है। इससे एजेंट्स के परिवारों को बेहतर सुरक्षा कवर मिलेगा। LIC कर्मचारियों के परिवारों के लिए 30 फीसदी की दर से फैमिली पेशन देने को भी मंजूरी दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub