बड़ी राहत | रेलवे आज से चला रहा है 392 स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. Country

बड़ी राहत | रेलवे आज से चला रहा है 392 स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

बड़ी राहत | रेलवे आज से चला रहा है 392 स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिवाली, छठ पूजा, दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान छुट्टी होने की वजह से कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य स्थलों के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ होने की संभावना है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) त्यौहारों (Festive Season) को देखते हुए भारतीय रेलवे ( Indian Railway) आज, 20 अक्टूबर 2020 से 196 (392 ट्रेन) जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है। रेलवे यह ट्रेनें 30 नवंबर 2020 तक चलाएगा। 

भारतीय रेलवे का कहना है कि त्यौहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को चलाने का फैसला लिया गया है। 

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिवाली, छठ पूजा, दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान छुट्टी होने की वजह से कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य स्थलों के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ होने की संभावना है। रेलवे ने इसी मांग को पूरा करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी वेबसाइट और पीआरएस टिकट काउंटर्स पर उपलब्ध रहेगी।



आरपीएफ (RPF) ने इन स्पेशल ट्रेनों के लिए काफी सख्त नियम जारी किए हैं। इन नियमों को तोड़ने वाले यात्रियों के ऊपर 5 साल तक की जेल के साथ जुर्माना भी लग सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे