शादी के दो दिन बाद दूल्हे की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
फरीदाबाद.(उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के फरीदाबाद में शादी के दो दिन बाद दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दूल्हे का शव फरीदाबाद के धौज इलाके के नेकपुर के जंगलों में न पेड़ से लटका मिला। परिजन अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई नीरज ने बताया कि वह लोग मूल रूप से गांव शिवाचली, सिकंदराराऊ, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका भाई विकास (28) प्राइवेट स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था और घर पर ट्यूशन करता था।
उन्होंने बताया कि विकास की शादी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव पिलवा की रहने वाली शिल्पा से हुई थी। 24 अप्रैल को बारात बड़े ही धूमधाम से निकली और 25 अप्रैल को दुल्हन को लेकर लौटी थी । 26 अप्रैल को विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी फिर शाम को विकास के पास कोई फोन आया और वो बाज़ार जाने को कहकर घर से निकल गया। लेकिन इसके बाद विकास घर नहीं लौटा।
उसके फोन पर रिंग करने पर स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों और गांव के लोगों ने विकास की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद ख़बर पुलिस को दी गई पुलिस ने उसकी फोन लोकेशन निकलवाई गई तो लोकेशन दिल्ली की मिली। 27 अप्रैल को फोन सुबह 5 बजे खुला और फिर बंद हो गया फिर शाम को उन्हें ख़बर मिली कि विकास की डेड बॉडी जंगल में पेड़ से लटकी हुई है। परिजनों के मुताबिक विकास की हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे