कोरोना वायरस की चपेट में आए हरभजन सिंह, ट्वीट कर दी जानकारी

  1. Home
  2. Country

कोरोना वायरस की चपेट में आए हरभजन सिंह, ट्वीट कर दी जानकारी

harbhajan

देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोविड-19 (Covid-19) वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

 हरभजन ने लिखा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल, हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा हूं. बीते दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हों, वो जल्दी से जल्दी अपनी जांच भी करा लें कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।

बता दें हरभजन सिंह ने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। कहा था कि वो भविष्य में पंजाब की सेवा करना चाहते हैं। 


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub