बस की खिड़की से थूकने के लिए सिर बाहर निकाला, धड़ से हुआ अलग

  1. Home
  2. Country

बस की खिड़की से थूकने के लिए सिर बाहर निकाला, धड़ से हुआ अलग

बस की खिड़की से थूकने के लिए सिर बाहर निकाला, धड़ से हुआ अलग

एक युवक को चलती बस में खिड़की से थूकना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गया। युवक ने जैसे की बस से सिर बाहर निकालकर थूक रहा एक युवक प्लाजा की दीवार से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया।


झांसी (उत्तराखंड पोस्ट) एक युवक को चलती बस में खिड़की से थूकना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गया। युवक ने जैसे की बस से सिर बाहर निकालकर थूक रहा एक युवक प्लाजा की दीवार से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

दिल दहला देने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के थाना मोठ अंतर्गत सेमरी टोल प्लाजा की है। घटना के बाद हर कोई सन्न रह गया। सिर कटा हुआ शरीर देखकर बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

मंगवालर तड़के बाराबंकी के थाना बख्सीदास पुरबा के ग्राम दलाई निवासी सोनू (22) शताब्दी बस से सवार होकर मुंबई जाने को निकला था। बस में सवार होकर सब लोग टोल प्लाजा पर पहुंचे थे कि बस के रुकते ही वह खिड़की से सिर बाहर निकालकर थूकने लगा। इसी बीच टोल प्लाजा की दीवार से उसका सिर टकराकर धड़ से अलग हो गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे