दिल दहला देने वाली ख़बर | सड़क हादसे में 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

  1. Home
  2. Country

दिल दहला देने वाली ख़बर | सड़क हादसे में 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

दिल दहला देने वाली ख़बर | सड़क हादसे में 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि जालोर में करडा क्षेत्र के गांव दांतवाड़ा में गाड़ी की टक्कर से स्कूल से लौट रहे 5 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल अभिभावकों एवं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें, घायल बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।


जालोर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के जालोर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जालोर में स्कूल से लौट रहे पांच बच्चों को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई जबकि कई घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सड़क हादसा जालोर के रानीवाड़ा में दातावाड़ा गांव के पास हुआ। करड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि जालोर में करडा क्षेत्र के गांव दांतवाड़ा में गाड़ी की टक्कर से स्कूल से लौट रहे 5 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल अभिभावकों एवं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें, घायल बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी एक ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जालौर में सड़क दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे