दिल दहला देने वाली घटना | छोटे भाई ने गेम खेलकर किया खत्म किया डेटा तो कर दी हत्या

  1. Home
  2. Country

दिल दहला देने वाली घटना | छोटे भाई ने गेम खेलकर किया खत्म किया डेटा तो कर दी हत्या

दिल दहला देने वाली घटना | छोटे भाई ने गेम खेलकर किया खत्म किया डेटा तो कर दी हत्या

12 साल के एक बच्चे ने गेम खेलते हुए अपने बड़े भाई के मोबाइल का नेट खत्म कर दिया। नाराज बड़े भाई ने छोटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी छोटे भाई को खून से लथपथ छोड़कर घर से भाग गया।


जोधपुर (उत्तराखंड पोस्ट) 12 साल के एक बच्चे ने गेम खेलते हुए अपने बड़े भाई के मोबाइल का नेट खत्म कर दिया। नाराज बड़े भाई ने छोटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी छोटे भाई को खून से लथपथ छोड़कर घर से भाग गया।

दिल दहला देने वाली ये घटना राजस्थान के जोधपुर की है। महामंदिर थाना इलाके के वीर दुर्गादास कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले कैलाशदान चारण अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ रहते हैं।

घटना बुधवार शाम की है। छोटे भाई 12 साल के रॉय ने बड़े भाई रमन के मोबाइल नेट को वीडियो गेम खेल कर खत्म कर दिया जिस पर गुस्साए बड़े भाई रमन ने चाकू से गोदकर छोटे भाई रॉय को मार डाला फिर उसे छत पर छोड़ चुपचाप घर से निकल गया।  

बड़े भाई रमन (23) ने अपने छोटे भाई को घर की छत पर ले जाकर चाकू से 4 वार किए। लेकिन उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. बच्चों के पिता कैलाशदान की भी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है

रॉय को खून में सना देख उसकी मां और बहनें कांप गईं। आनन-फानन में रॉय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी रमन परिवार का भरण-पोषण करने वाला था। वह टेनिस की कोचिंग देकर घर चलाता था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और रमन की तलाश की। वह रेलवे स्टेशन पर घूमता मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रॉय का शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को दे दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे