कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार रात एक निजी कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा कुछ अन्य लोग घायल हो गए। आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
नागपुर (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार रात एक निजी कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा कुछ अन्य लोग घायल हो गए। आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
एक अधिकारी ने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से भड़की आग में चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रात आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गयी।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कई कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में कुल 27 मरीजों का इलाज चल रहा था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
नागपुर के निजी अस्पताल में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे