18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भी 18 अगस्त तक राहत नहीं, जमकर बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Country

18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भी 18 अगस्त तक राहत नहीं, जमकर बरसेंगे बदरा

rain

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अगस्त को राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, लक्ष्यदीप, कर्नाटक में बारिश की संभावना है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

17 अगस्त को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अगस्त को राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, लक्ष्यदीप, कर्नाटक में बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में 18 अगस्त तक बरसेंगे बदरा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से चेतावनी दी गई है कि 14 से 18 अगस्त तक उत्तराखंड के मौसम तल्ख़ तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD देहरादून ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
18 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिन जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा होता है, उनके लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे