भीषण सड़क हादसा- पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा- पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत

accident


 

रायपुर.(उत्तराखंड पोस्ट)  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के खमरिया गांव के पास गुरुवार देर रात पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई । इस हादसे में  11 लोगों की मौत हो गई 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार खिलोरा से साहू परिवार के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर किसी पारिवारिक कार्य से अर्जुनी गए थे, जब खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे, तभी खमरिया के डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि

 

 सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । 10 घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे