भीषण हादसा, एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका, 7 लोग जिंदा जले
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुकवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है। अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसा इतना भयावह था कि हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
जयपुर(उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुकवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है। अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसा इतना भयावह था कि हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। जिसकी चपेट में आसपास खड़े और चल रहे 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकलें मौके पर पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश की गई । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन चलवा रहे हैं। जले हुए वाहनों में लोगों को तलाश जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे