भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

aaa

राजस्थान के नागौर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 


 

नई दिल्ली उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के नागौर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नागौर में एक तेज रफ्तार क्रूजर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग दर्शन करके मध्य प्रदेश वापस जा रहे थे इसी दौरान नागौर के पास नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

कई लोगों के शव जीप में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को जीप से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे