भीषण सड़क हादसा | पति-पत्नी और 7 साल की बेटी समेत 4 लोगों की मौत

यूपी के चित्रकूट जिले में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी,उनकी 7 साल की बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
चित्रकूट (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के चित्रकूट जिले में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी,उनकी 7 साल की बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मृतक महोबा जिले के निवासी थे। यह सभी प्रयागराज जा रहे थे। चित्रकूट में रैपुरा थाने के रामनगर कस्बे के पास नेशनल हाइवे पर रविवार तड़के डंपर और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में फंसे सभी घायलों को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां कार पर सवार पति-पत्नी,उनकी 7 साल की बेटी व परिवार की एक अन्य महिला की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे