भीषण सड़क हादसा | शादी से लौट रहे पिता-पुत्र सहित 3 की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून हाईवे पर शनिवार देर शाम वैन में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी परिवार के सदस्य शनिवार सुबह वैन में सवार होकर धनपुरा, उत्तराखंड में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे। रात में करीब 8 बजे जब वह उत्तराखंड के धनपुरा से वापस आ रहे थे। वहीं पुरकाजी खादर क्षेत्र की सोनाली नदी के पास जैसे ही वह पहुंचे तो सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी वैन में टक्कर मार दी। जिसमें बृजेश जैन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार घायल लोगों को पुलिस पुरकाजी अस्पताल ले गई जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस घायल को मुजफ्फरनगर के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में मांगेराम (60) निवासी बुढ़ाना की मौत हो गई। घायल अंतरपाल, पूरण, नरेश पाल, छोटू को मुज़फ्फरनगर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पहुचने पर बृजेश के पिता मांगेराम की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं, आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे