शक्तिमान पर भिड़े राबर्ट वाड्रा और BJP विधायक गणेश जोशी

  1. Home
  2. Country

शक्तिमान पर भिड़े राबर्ट वाड्रा और BJP विधायक गणेश जोशी

देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी के बीच देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर तीखी बहस हुई है। जानकारी के अनुसार राबर्ट वाड्रा अपने बेटे के जन्मदिन मनाने देहरादून पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सामना भाजपा विधायक गणेश जोशी से हो गया और देहरादून


देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी के बीच देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर तीखी बहस हुई है। जानकारी के अनुसार राबर्ट वाड्रा अपने बेटे के जन्मदिन मनाने देहरादून पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सामना भाजपा विधायक गणेश जोशी से हो गया और देहरादून पुलिस के घोड़े शक्तिमान मामले को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई।

राबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने शक्तिमान घोड़े के हत्यारे गणेश जोशी को देहरादून एयरपोर्ट पर बताया कि मैं उसके बारे में क्या सोचता हूं। जिस पर भाजपा विधायक गणेश जोशी मुझ पर चिल्लाने लगे और मुझे धमकाने लगे। वाड्रा ने कहा कि मैंने जोशी से कहा कि शक्तिमान घोड़ा नहीं बोल सकता है तो क्या मैं तो बोल सकता हूं। वाड्रा ने आगे कहा कि उसके बाद भाजपा विधायक गणेश जोशी और उसके गुंडों को एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया गया।

वहीं भाजपा विधायक गणेश जोशी ने किसी से भी झड़प की बात से इंकार किया है। एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘मेरी किसी से झड़प नहीं हुई है, जिसकी हुई है उसी से पूछ लो।’ गणेश जोशी ने आगे कहा, एयरपोर्ट पर किसी से कोई झड़प नहीं हुई। मैं महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज और भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के स्वागत के लिए वहां गया था। राबर्ट भी वहां थे, लेकिन मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई।

गौरतलब है कि गणेश जोशी पर देहरादून में भाजपा के हरीश रावत सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग तोड़ने का आरोप लगा था। बाद में शक्तिमान की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे