अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, नौ झुलसे

  1. Home
  2. Country

अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, नौ झुलसे

अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, नौ झुलसे

एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखा की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि नौ लोग घायल हुए हैं।


कुशीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी के के कुशीनगर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। बुधवार सुबह यहां एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखा की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि नौ लोग घायल हुए हैं।

ये घटना कप्तानगंज कस्बे के आर्य समाज मंदिर वार्ड इलाके की है है। घटना में मकान के अंदर की दीवार भी गिर गई है। धमाके के बाद पूरे कस्बे में अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

जानकारी मिलने पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। इस हादसे में अनवरी पत्नी जावेद, नाजिया पुत्री जावेद, जावेद पुत्र अनवर तथा जावेद की मां फातिमा की मौत हो गई है। इसके अलावा आजाद, रामसजन, नेहा, प्रियंका, चंदन, साहिन, समां, चांदनी, अफसाना आदि घायल हैं। जावेद के बगल में अलीहसन का घर है जिनके मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे