34 रुपये में पेट्रोल और 37 रुपये में डीजल का निर्यात कर रहा भारत !

  1. Home
  2. Country

34 रुपये में पेट्रोल और 37 रुपये में डीजल का निर्यात कर रहा भारत !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जन परेशान है। लेकिन इन दिन एक खबर वायरल हो रही है कि भारत 15 देशों में 34 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल निर्यात कर रहा है, जबकि रिफाइंड डीजल 29 देशों में 37 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्यात किया


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जन परेशान है। लेकिन इन दिन एक खबर वायरल हो रही है कि भारत 15 देशों में 34 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल निर्यात कर रहा है, जबकि रिफाइंड डीजल 29 देशों में 37 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्यात किया जा रहा है।

इसक अलावा भारत सरकार पर यह आरोप लगाया जा रहा है बाहर देशों में कम कीमत पर निर्यात किया जाता है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती है। जब इस बारे में उत्तराखंड पोस्ट ने पड़ताल की तो तथ्य सामने आया कि घरेलू उपभोक्ताओं के ऊपर जो टैक्स लगाए जाते हैं, वो निर्यात के समय नहीं लगाया जा सकता है। ये वजह है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्यात वाले कीमत से ज्यादा होती है।

आपकोि बता दें कि रिफाइंड पेट्रोलियम भारत के शीर्ष दो निर्यातों में से एक है। हिंदुस्तान दुनिया में रिफाइंड पेट्रोलियम का 10वां सबसे बड़ा निर्यातक है। भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे तेल उत्पादक देशों को रिफाइंड पेट्रोलियम निर्यात करता है। साल 2017 के दौरान भारत ने 24.1 अरब डॉलर के रिफाइंड तेल का निर्यात किया। विश्व बाजार में इसका हिस्सा 3.9 फीसदी था। घरेलू खपत या निर्यात के लिए रिफाइंड तेल की कीमत लगभग उतनी ही है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय कंपनियों को क्रूड पेट्रोल 35.90 रुपये प्रति लीटर और क्रूड डीजल 38.25 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलता है भारत द्वारा डीलरों को लगाए गए रिफाइंड पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 37.93 रुपये थी, जबकि रिफाइंड डीजल की कीमत 41.04 रुपये प्रति लीटर थी। टैक्सों के बिना लगाए गए रिफाइंड पेट्रोल/डीजल की कीमत रिफाइंड तेल के निर्यात मूल्य के बहुत करीब है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे