बिम्सटेक के अगले महासचिव होंगे इंद्रमणि पांडे, पहली बार किसी भारतीय को मिली जिम्मेदारी

  1. Home
  2. Country

बिम्सटेक के अगले महासचिव होंगे इंद्रमणि पांडे, पहली बार किसी भारतीय को मिली जिम्मेदारी

indramani


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सात देशों के समूह ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन’ (बिम्सटेक) के अगले महासचिव इंद्रमणि पांडेय होंगे। 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय बिम्सटेक के महासचिव का पद संभालेगा। बता दें कि बिम्सटेक में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान देश शामिल हैं।

आपको बता दें कि, भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी इंद्रमणि पांडे वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं। वहीं इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा, ”इंद्रमणि पांडे बिम्सटेक के अगले महासचिव होंगे।” मंत्रालय ने बयान में ये भी कहा कि, ”ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय बिम्सटेक के महासचिव का पद संभालेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पांडे जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे