भीषण सड़क हादसा- बेकाबू पिकअप ने जीप को मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल
बलिया (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 6 लोंगो की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में सुघर छपरा मोड़ पर रात 2 बजे एक बेकाबू पिकअप ने दो जीपों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए.
हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में से 4लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। बताया गया है कि जीप में सवार लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे