देर रात बड़ा हादसा, क्रैश हुआ मिग 21 विमान, पायलट की मौत

  1. Home
  2. Country

देर रात बड़ा हादसा, क्रैश हुआ मिग 21 विमान, पायलट की मौत

Mig

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान आग के शोलों में तब्दील हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।


मोगा (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान आग के शोलों में तब्दील हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

इंडियन एयरफोर्स के अनुसार मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, काफी मशक्कत के बाद पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे