बहन की शादी में घर आने वाले थे लेफ्टिनेंट ऋषि, आई शहादत की खबर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को से सटी सैन्य चौकी के पास गश्त के दौरान बम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए. ।
राजौरी (उत्तराखंड पोस्ट ) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को से सटी सैन्य चौकी के पास गश्त के दौरान बम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए. ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका उस समय हुआ, जब सेना की एक कॉलम सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की रोकथाम संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहा था।
अधिकारी ने बताया कि इसमे एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई।
बता दें कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराए के रहने वाले थे। वहीं सिपाही मंजीत सिंह भटिंडा के रहने वाले थे। दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है।
ऋषि कुमार बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन के इकलौते बेटे थे। लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार तीन भाई बहनों में वो बीच के थे। ऋषि कुमार एक साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वह 22 नवंबर को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आने वाले थे।लेकिन इससे पहले उनकी शहादत की खबर आई। लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत की सूचना मिलते ही बेगूसराय में मातमी सन्नाटा पसर गया है
वह मूलतः लखीसराय के पिपरिया के निवासी थे। लेकिन कई दशक पूर्व से ही उनके पिता जीडी कॉलेज के समीप पिपरा रोड में घर बना कर रह रहे थे। दादा जी के रिफाइनरी में कार्यरत रहने के कारण यहीं बस गये थे। ऋषि के शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद के पिता राजीव रंजन ने बताया कि टेलीफोन पर लगभग 7:30 बजे सूचना मिली। पिता ने कहा कि चार दिन पहले ही मां से बात की थी। बोला बहन की शादी में छुट्टी लेकर आ रहे हैं।शहीद का पार्थिव शरीर के रविवार दोपहर तक बेगूसराय पहुंच सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे