अगस्त से लेकर दिसंबर तक, इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, वजह भी जान लीजिए

  1. Home
  2. Country

अगस्त से लेकर दिसंबर तक, इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, वजह भी जान लीजिए

Bar License Liquor

हालांकि हर जगह तापमान के मुताबिक लोग शराब का सेवन करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी शराब के शौकीन हैं, जो हर दिन शराब पीना पसंद करते हैं लेकिन जब कभी शराब की दुकानें बंद होती हैं, तो उन्हें दिक्कत होती है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शराब के शौकीन लोग हर जगह पाए जाते हैं। दुनियाभर में शराब की कई वैरायटी होती हैं, इनमें वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी वोडका, बियर, जिन और भी कई नाम शामिल हैं। इन सभी वैरायटी के शराबों के दाम भी अलग-अलग होते हैं।

हालांकि हर जगह तापमान के मुताबिक लोग शराब का सेवन करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी शराब के शौकीन हैं, जो हर दिन शराब पीना पसंद करते हैं लेकिन जब कभी शराब की दुकानें बंद होती हैं, तो उन्हें दिक्कत होती है।

ड्राई डे क्या है? ड्राई डे ऐसा दिन या तारीख होती है, जिस दिन सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक रहती है। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। नेशनल हॉलिडे जैसे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ त्योहार या चुनाव के मौके पर ड्राई डे रहता है।

ड्राई डे के दिन देश या राज्य में कोई भी व्यक्ति शराब बेच या खरीद नहीं सकता है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई के जुर्माना भी लगता है, इतना ही नहीं कुछ स्थिति में पुलिस शराब लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी कर सकती है।

जानिए आखिर अगस्त से लेकर दिसंबर तक कब-कब ड्राई डे यानी शराब की दुकानें बंद हैं-

अगस्त में 2 दिन ड्राई डे हैं-

15 अगस्त, बुधवार: स्वतंत्रता दिवस

26 अगस्त, सोमवार: जन्माष्टमी

सितंबर में भी 2 दिन शराब नहीं मिलेगी-

7 सितंबर, शनिवार: गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में)

17 सितंबर, मंगलवार: ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी

अक्टूबर में 4 दिन शराब ब्रिकी प्रतिबंधित है-

2 अक्टूबर, मंगलवार: गांधी जयंती

8 अक्टूबर, सोमवार: निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में)

12 अक्टूबर, शनिवार: दशहरा

17 अक्टूबर, गुरुवार: महर्षि वाल्मिकी जयंती

नवंबर में 3 दिन शराब नहीं मिलेगी-

1 नवंबर, शुक्रवार: दिवाली

12 नवंबर, मंगलवार: कार्तिकी एकादशी

15 नवंबर, शुक्रवार: गुरु नानक जयंती

दिसंबर में सिर्फ 1 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी-

25 दिसंबर, मंगलवार: क्रिसमस

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे