बड़ा हादसा- भारी भूस्खलन की चपेट में आईं 2 बसें नदी में गिरी, 62 यात्री लापता
काठमांडू (उत्तराखंड पोस्ट ) नेपाल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां लैंडस्लाइड के बाद दो बसें एक नदी में बह गई हैं। बस में सवार करीब 62 यात्री लापता हैं। इस हादसे के बाद अब तक सिर्फ 3 लोग जिंदा बचे हैं
जानकारी के मुताबिक दोनों बसों में बस ड्राइवरों सहित कुल 65 लोग सवार थे।, दो बसें चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट -मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने इस हादसे की पुष्टि की। यादव ने बताया कि बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है । बताया गया है कि बस में सवार यात्रियों में सात भारतीय नागरिक भी थे।
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 3:30 बजे हुई। इस पूरे इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। आलम यह है कि नेपाल से काफी पानी छोड़ा गया जिसका असर भारत में भी देखा जा रहा है। इस बीच काठमांडू से भरतपुर तक की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे