बड़ा रेल हादसा | हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू अभियान जारी

  1. Home
  2. Country

बड़ा रेल हादसा | हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू अभियान जारी

jharkhand

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे छह यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं जो घायलों को रेस्क्यू कर रही है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे छह यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं जो घायलों को रेस्क्यू कर रही है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर तीन बजकर 45 मिनट पर हुई। बड़ाबांस के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। हादसे में छह यात्री घायल हुए, जिन्हें बड़ाबांस में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी।

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल घायलों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा है साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों तक हर जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का भी निर्देश दिया है।

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा घटनास्थल की ओर पर कई एंबुलेंस रवाना की गई हैं. घटना में 6 लोगों के भी घायल होने की भी जानकारी मिली है. साथ ही प्रशासन ने बाराबम्बो के पास हुए ट्रेन नंबर 12810 के पटरी उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-27-87115 भी जारी किया गया है।

रेलवे द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर- 06572290324

चक्रधरपुर- 06587 238072

राउरकेला- 06612501072, 06612500244

हावड़ा- 9433357920, 03326382217

रांची- 0651-27-87115.

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993

पी एंड टी- 022-22694040

मुंबई- 022-22694040

नागपुर- 7757912790

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub