गोरक्षकों के समर्थन में आई मेनका, कहा- गोरक्षा के लिए बने नीति

  1. Home
  2. Country

गोरक्षकों के समर्थन में आई मेनका, कहा- गोरक्षा के लिए बने नीति

देहरादून पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गोरक्षकों की पैरवी की। उन्होंने कहा कि ‘गो तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम रहती है। इसीलिए गोरक्षकों को आगे आना पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार गोरक्षा के लिए नीति बनाए। मेनका गांधी ने कहा


देहरादून पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गोरक्षकों की पैरवी की। उन्होंने कहा कि ‘गो तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम रहती है। इसीलिए गोरक्षकों को आगे आना पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार गोरक्षा के लिए नीति बनाए।

मेनका गांधी ने कहा कि गो-तस्करी रोकने में जुटे रक्षकों का विरोध होता है और कई बार उन पर लूटपाट, मारपीट या वसूली के आरोप भी लगते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह आरोप उन्हें बदनाम करने की साजिश ही होते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षकों पर कड़ा बयान देते हुए उन्हें नसीहत दी थी, इस लिहाजा से गोरक्षकों पर मोदी कैबिनेट की मंत्री का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।
मेनका ने गोरक्षा पर आगे कहा कि गोरक्षा के लिए पॉयलेट प्रोजेक्ट चलाने पर हरियाणा की तारीफ करते हुए मेनका ने कहा कि उत्तराखंड को भी ऐसे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इसके लिए केंद्र के स्तर से मदद करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा कि दूध बढ़ाने के लिए गायों को खतरनाक इंजेक्शन ऑक्सीटोसिन लगाया जा रहे हैं। ऑक्सीटोसिन चीन से दूसरे नाम से मंगाया जा रहा है और महाराष्ट्र के थाणे और हिमाचल से यह देश में भेजा जा रहा है।
उन्होंने यहां तक दावा किया कि इस गिरोह का सरगना एक सफाई कर्मचारी है, जो कोलकाता में है। मेनका ने कहा कि अरबपति बन चुके इस सफाई कर्मचारी के विरुद्ध पुलिस कोई कदम तक नहीं उठाती।
मेनका ने कहा कि आक्सीटोसिन से गाय दो साल में ही बांझ हो जाती है और फिर उसे बेच दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गांवों में यह इंजेक्शन ‘फटाफट’ नाम से बिकता है। इसका असर इतना घातक है कि जिस पशु को आक्सीटोसिन दिया जाता है, उसका दूध पीने वाले को ब्लड कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है।
इसके अलावा छोटे बच्चों की आंखे कमजोर होने के साथ ही महिलाओं के चेहरे पर मर्दों की तरह बाल आ सकते हैं। मेनका ने कहा कि पिछले दिनों जब अहमदाबाद और दिल्ली में छापा मारा गया तो करीब दस लाख शीशी आक्सीटोसिन की मिली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे