किसानों को खुश करने के लिए मोदी सरकार का बड़ा प्लान, इस दिन हो सकता है ऐलान

  1. Home
  2. Country

किसानों को खुश करने के लिए मोदी सरकार का बड़ा प्लान, इस दिन हो सकता है ऐलान

modi

बिजनेस टुडे टीवी के सरकारी सूत्रों ने बताया है कि केंद्र PM Kisan Samman Nidhi के लिए बजटीय आवंटन को 30 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 80,000 करोड़ रुपये कर सकता है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी 3.0 कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई 2024 को पेश होने वाली है। इस बीच खबर है कि मोदी सरकार के बजट में किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है।

बिजनेस टुडे टीवी के सरकारी सूत्रों ने बताया है कि केंद्र PM Kisan Samman Nidhi के लिए बजटीय आवंटन को 30 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 80,000 करोड़ रुपये कर सकता है।

सरकार ने अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लिए आवंटन 60,000 करोड़ रुपये तय किया था, जिसमें हर किसान को सालाना 6,000 रुपये का भत्ता था।

जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठकों के दौरान कृषि प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की थी, जिसके बाद यह राशि बढ़कर 8,000 रुपये प्रति किसान हो सकती है।

 

सूत्रों ने बताया कि पूर्ण बजट में युवाओं, महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रहेगा। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, किसान यूनियन के बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि हमने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पीएम किसान के तहत आवंटन को  6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का अनुरोध किया है। अभी ये राशि तीन किस्‍त में जारी की जाती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे