तेजी से आगे बढ़ रहा है मानसून, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भी बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Country

तेजी से आगे बढ़ रहा है मानसून, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भी बरसेंगे बदरा

rain


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिन राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है, उनमें झमाझम बारिश हो रही है। वहीं जिन राज्यों में मॉनसून की एंट्री होना बाकी है, ऐसे कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई है।

 

उत्तराखंड में बारिश का दौर

प्री मानसून की बारिश के बाद आगमी 48 से 72 घंटे के बीच उत्तराखंड में मानसून की बारिश दस्तक देगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून सीजन में इस बार बारिश जमकर भिगाएंगी। यह क्रम 25 से 30 सितंबर तक चलेगा। फिलहाल प्री मानसून की हल्की बारिश ने पारा गिराने के साथ राहत दे दी है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार केरल से शुरू हुआ मानसून बिहार और यूपी तक पहुंच चुका है। अगले दो-तीन दिन में यह उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। शुरुआत में ही मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। कुमाऊं में भारी वर्षा होने की आशंका है।

मौसम विभाग का क्या है कहना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है. देश के ज्यादतर राज्यों में हीटवेव नहीं रहेगी, इस बीच दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह बारिश हुई है।

आईएमडी ने बुधवार को पूर्वानुमान लगाया कि पश्चिमी प्रायद्वीपीय तट पर अगले 3-4 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौैसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट तट, गोवा और कर्नाटक में इस दौरान भारी वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत के राज्य में 27 जून से 30 जून के बीच असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में कई जगहों पर 28 से 30 जून के दौराल भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। 

कहां कब मानसून पहुंचेगा?

मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात के बचे हिस्से, मध्य प्रदेश के बचे हिस्से, पश्चिम बंगाल के बचा हुआ एरिया, झारखंड के बचे हुआ क्षेत्र, बिहार, राजस्थान के बचे क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एरिया और उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन में मानसून पहुंच सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे