उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, जानिए अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, जानिए अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Snow

मौसम विभाग की मानें तो अभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की वादियों में बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं तो कई जगह बारिश और बर्फबारी मुसीबत का सबब बन रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बदरा झूमकर बरस रहे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो अभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की वादियों में बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं तो कई जगह बारिश और बर्फबारी मुसीबत का सबब बन रही है।

उत्तराखंड के मौसम का हाल

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हर्षिल, चकराता और टिहरी के सुरकंडा क्षेत्र में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। केदारनाथ में दिनभर बर्फबारी होती रही, जिससे लगभग डेढ़ फीट बर्फ जम गई है। बीते चार माह में केदारनाथ में एक दिन में यह सबसे अधिक बर्फबारी है।

मौसम विभाग की मानें तो 2 और 3 फरवरी को उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में मध्यम से बारिश और बर्फबारी के गतिविधियां देखने को मिलेंगी, वहीं 4 और 5 फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल

वहीं हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो शिमला में भी बुधवार रात को सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। गुरुवार की सुबह शिमला में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। कुफरी और फागु के बीच 5 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ नजर आया। बारिश और बर्फबारी के चलते किन्नौर और लाहौल और स्पीति में 165 सड़के ब्लॉक हो गई हैं।

जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में 02 और 05 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, 03 और 04 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

वैष्णो देवी में सीजन की बर्फबारी

बीता रात वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। मंदिर परिसर में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। बर्फ और रात के अंधेरे में चमकता हुआ मंदिर बेहद शानदार लग रहा है। वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तो पिछले हफ्ते से बर्फबारी की सिलसिला शुरू हो गया लेकिन श्रीनगर में आज सीजन में पहली बार बर्फ गिरी। श्रीनगर की सड़कों के किनारे बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे