6 लाख रुपये कीमत के कुत्ते का मर्डर, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

कुत्ते के मालिक के अनुसार छोटा राज को पहले किडनैप किया गया और उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। उन्होंने कुत्ते की हत्या का आरोप पुराने मालिक पर लगाए हैं। उनका ये भी दावा है कि यह खास कुत्ता लगभग छह लाख रुपये का था।
करनाल (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के करनाल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लेब्राडोर नस्ल के एक पालतू कुत्ते के कत्ल का मामला सामने आया है। कुत्ते के मालिक ने एसपी से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।
कुत्ते के मालिक के अनुसार छोटा राज को पहले किडनैप किया गया और उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। उन्होंने कुत्ते की हत्या का आरोप पुराने मालिक पर लगाए हैं। उनका ये भी दावा है कि यह खास कुत्ता लगभग छह लाख रुपये का था।
करनाल के शेरगढ़ खालसा में एक व्यक्ति कुत्तों का व्यापार करता था, उसके पास लैब्राडोर नस्ल का यह कुत्ता था जिसे उसने गांव के ही रहने वाले सागर को तीन लाख रुपए में बेच दिया था। खरीदने के बाद सागर ने कुत्ते की अच्छी तरह से देखभाल की, उसको खिला-पिला कर तगड़ा और तंदुरुस्त बनाया। सागर ने अपने डॉग को छोटा राजा नाम दिया।
इस दौरान कुत्ते के पुराने मालिक ने उसका आकार और डील-डौल देखकर उसे वापस खरीदने की इच्छा जाहिर की। वो कुत्ते के लिए छह लाख रुपए देने को तैयार हो जाता है लेकिन सागर ने छोटा राजा को बेचने से इनकार कर दिया।
सागर के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके कुत्ते को कुछ खिलाकर किडनैप किया जाता है, फिर उसे बुरी तरह मारा जाता है। सागर और उसके दोस्तों ने सोमवार को वो करनाल के एसपी से मिले, फिलहाल सागर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे