टीम मोदी में शामिल हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री के रुप में ली शपथ

  1. Home
  2. Country

टीम मोदी में शामिल हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री के रुप में ली शपथ

Ajay Bhatt

शपथ लेने वाले 43 सांसदों में उत्तराखंड से सिर्फ एक नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट भी शामिल हैं। अजय भट्ट ने भी बतौर केंद्रीय मंत्री शपथ ली।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार हो गया है। बुधवार को कुल 43 नए मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्रियों के रुप में शपथ ली।

शपथ लेने वाले 43 सांसदों में उत्तराखंड से सिर्फ एक नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट भी शामिल हैं। अजय भट्ट ने भी बतौर केंद्रीय मंत्री शपथ ली।

निशंक समेत कई मंत्रियों की छुट्टी

  • वहीं आज दोपहर को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे