कुदरत ने बरपाया कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। देश में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गयी है। अकेले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीते 24 घंटे में कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। देश में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गयी है। अकेले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं, जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, राजस्थान में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में रविवार को आसमानी बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। मृतकों के परिजनों को राजस्थान सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे