NEET-UG 2024 | पेपर लीक मामले में अहम सुनवाई आज, क्या दोबारा होगी परीक्षा ?

  1. Home
  2. Country

NEET-UG 2024 | पेपर लीक मामले में अहम सुनवाई आज, क्या दोबारा होगी परीक्षा ?

Supreme Court SC

गुरुवार को NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द होगी और फिर से NEET-UG एग्जाम होंगे?


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द होगी और फिर से NEET-UG एग्जाम होंगे?

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार, NTA और CBI की ओर से एफिडेविट सब्मिट किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में छात्रों ने जो याचिका दायर की है, उसमें कथित पेपर लीक मामले की दोबारा परीक्षा कराने और उचित जांच की मांग की गई है।

केंद्र और NTA ने 5 मई को आयोजित परीक्षा में किसी भी तरह की सामूहिक गड़बड़ी से इनकार किया है। अब सीबीआई भी सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी। इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने हलफनामा दाखिल किया था। केंद्र सरकार पहले ही कोर्ट को बता चुकी है कि वो NEET परीक्षा दोबारा कराने के पक्ष में नहीं है।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से यह भी पूछा था कि प्रश्न पत्र कैसे सुरक्षित रखा गया था, उसे कैसे एग्जाम सेंटर तक भेजा गया और संभावित लीक कैसे हो सकता है? इस पूरी प्रक्रिया के संबंध में अपने हलफनामे दाखिल करें। कोर्ट ने यह भी कहा था कि यदि जांच की प्रगति और कथित पेपर लीक के प्रभाव की सीमा से कोर्ट संतुष्ट नहीं है तो सिर्फ अंतिम उपाय के रूप में दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जाएगा।

सीजेआई का कहना कि यदि परीक्षा की पवित्रता खत्म हो जाती है तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। यदि दागी और बेदाग को अलग करना संभव नहीं है तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। यदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पेपर लीक हुआ है तो ये जंगल में आग की तरह फैल सकता है और बड़े पैमाने पर लीक हो सकता है।

केंद्र और NTA के हलफनामे में क्या?

  • सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा गया कि NEET-UG 2024 में न तो "बड़े पैमाने पर अनुचित गतिविधि" का कोई संकेत है और न ही कुछ उम्मीदवारों को असामान्य स्कोर का फायदा मिला है। सरकार ने आगे कहा कि IIT-मद्रास के डेटा एनालिटिक्स ने नीट-यूजी रिजल्ट में कोई असामान्यता नहीं दिखाई। सरकार के हलफनामे में परीक्षा की पवित्रता सुनिश्चित करने और किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए उठाए गए उपायों का भी उल्लेख है।
  • दूसरी ओर, NTA ने भी हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब तक केवल 47 उम्मीदवारों पर पेपर लीक और OMR शीट से जुड़ी गड़बड़ियों में शामिल होने का शक है। परीक्षा के संचालन के तरीके को OMR (पेन और पेपर) से ऑनलाइन टेस्ट में बदलने के ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है। NTA कार्यवाही के दौरान IIT-मद्रास की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

यूपी, बिहार, झारखंड में छापेमारी, अब तक 8 गिरफ्तार - नीट-यूजी 2024 में अनियमितताओं की जांच कर रही CBI ने यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी की है और अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मंगलवार को कथित पेपर लीक मामले में पटना से दो और लोगों को दबोचा। अधिकारियों के मुताबिक, नालंदा से एक छात्र सनी कुमार और गया से एक छात्र के पिता रणजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को पहले ही शिकंजा कसा जा चुका है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे