बेटे की शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी, थाना प्रभारी की रोते-रोते मौत
एक थाना प्रभारी की रोते-रोते मौत हो गई। उन्हें अपने बेटे की शादी के लिए छुट्टियां चाहिए थीं, लेकिन छुट्टियां ना मिलने की वजह से वो फूट-फूट कर रोने लगे और उनकी मौत हो गई।
भरतपुर (उत्तराखंड पोस्ट) एक थाना प्रभारी की रोते-रोते मौत हो गई। उन्हें अपने बेटे की शादी के लिए छुट्टियां चाहिए थीं, लेकिन छुट्टियां ना मिलने की वजह से वो फूट-फूट कर रोने लगे और उनकी मौत हो गई।
मामला राजस्थान के भरतपुर का है। थाना प्रभारी होशियार सिंह को अपने बेटे की शादी के लिए छुट्टियां चाहिए थीं लेकिन गुर्जर आंदोलन की वजह से सभी छुट्टियां रद्द थीं। छुट्टियां ना मिलने की वजह से थाना प्रभारी परेशान थे और खूब रोने लगे। इसके बाद कुर्सी पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद उनके सीने में अचानक से दर्द उठा और उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि होशियार सिंह के बेटे की शादी 25 नवंबर की थी और 16 नवंबर को उनके बेटे की सगाई की रस्में की थीं। होशियार सिंह इन्हीं कार्यक्रमों के लिए छुट्टियां मांग रहे थे। हालांकि कार्यवाहक एसपी मूल सिंह राणा ने छुट्टी ना मिलने की वजह से हुई मौत वाली बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा ये बात ठीक नहीं है। दस नवंबर को ही उनकी छुट्टी मंजूर कर दी गई थीं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे