करवा चौथ के दिन महिला ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, फिर चांद देखकर खाने में मिलाया जहर और ले ली जान

  1. Home
  2. Country

करवा चौथ के दिन महिला ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, फिर चांद देखकर खाने में मिलाया जहर और ले ली जान

karwa


 

कौशांबी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने करवा चौथ का व्रत पूरा करने के तुरंत बाद अपने पति को जहर देकर मार डाला आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के स्माइलपुर गांव की है। यहां के रहने वाले 32 वर्षीय शैलेश कुमार रविवार सुबह से ही करवा चौथ की तैयारियों में जुटे हुए थे। उनकी उनकी पत्नी सविता ने रविवार को पति शैलेश की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। मगर, शाम को व्रत तोड़ते समय सविता की पति से झगड़ा हो गया हालांकि, कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया।

पत्नी ने खाने के लिए मैक्रोनी बनाया जिसमें महिला ने जहर डाल दिया। इसके बाद पत्नी पड़ोसी के यहां जाने को कह जाने को कहकर घर से निकल कर फरार हो गई। जैसे ही मैक्रोनी खाया वैसे ही कुछ देर बाद पति शैलेस की हालत बिगड़ने लगी. तबियत बिगड़ता देख परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के समय उसकी मौत हो गई।

. शैलेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।  शैलेश का मरने से पहले एक वीडियो बयान रिकॉर्ड किया था। जिसमें उसने इस बात को कबूला है कि सविता ने उसे खाने में जहर मिलाकर दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub