जाते-जाते बड़ा 'अमंंगल' कर गया मंगलवार, भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

जाते-जाते बड़ा 'अमंंगल' कर गया मंगलवार, भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत

Acci

जानकारी के मुताबिक, बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी, जो काफी स्पीड में थी। इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।


 

कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर से दुखद ख़बर मिल रही है। कानपुर में भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सचेंडी में बस और लोडर के बीच सीधी टक्कर हुई थी, जिसके बाद बस पलट गई।

जानकारी के मुताबिक, बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी, जो काफी स्पीड में थी। इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे