पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने साथ सोने के लिए कहा

  1. Home
  2. Country

पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने साथ सोने के लिए कहा

पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने साथ सोने के लिए कहा

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तब सामने आया है जब एक युवती को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी तो उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने के लिए कह दिया।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के कहर के बीच जहां लोग मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी सोच बहुत ही घिनौनी है।

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तब सामने आया है जब एक युवती को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी तो उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने के लिए कह दिया।

यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी। उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है।

न्यूज वेबसाइट आजतक.कॉम ने इस खबर को लेकर भावरीन कंधारी से बीत तो उन्होंने इस मामले की पुष्टि भी की है। जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए ताकि उसे शर्म महसूस हो। किसी ने कहा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे