दर्दनाक हादसा - परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन खाईं में पलटी, 4 की मौत

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा - परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन खाईं में पलटी, 4 की मौत

accident

यूपी के शाहजहांपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।  थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास मंगलवार सुबह यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में 4 छात्रों की मौत हो गई। छह छात्र घायल हो गए हैं।


 शाहजहांपुर (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के शाहजहांपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।  थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास मंगलवार सुबह यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में 4 छात्रों की मौत हो गई। छह छात्र घायल हो गए हैं।

 

 

 

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर में कांट-जलालाबाद रोड पर जरावन गांव के पास मंगलवार सुबह करीब छह बजे परीक्षार्थियों से भरी वैन अचानक गोवंशीय पशु सामने आने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मोहिनी (16), अनुराग (14), प्रतिष्ठा (15) और अनुरूप की मौत हो गई वही ज्योति, अवनीश, विपिन, मोहन गुप्ता, रविकांत और ध्रुव घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।  बताया गया है किसभी छात्र कांट के रहने वाले थे। 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे