दर्दनाक | चार बेटियों संग नदी में कूदी महिला, 3 की मौत

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक | चार बेटियों संग नदी में कूदी महिला, 3 की मौत

Dead

एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ नर्मदा कैनाल में छलांग लगा दी, जिससे  महिला और उसकी दो बेटियों की कैनाल में डूबने से मौत हो गई।


 

बनासकांठा (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ नर्मदा कैनाल में छलांग लगा दी, जिससे  महिला और उसकी दो बेटियों की कैनाल में डूबने से मौत हो गई।


 

जानकारी के अनुसार ये मामला जिले के थारड तालुका के छोटा नेसडा गांव की है। पुलिस अधिकारी ने बताया- महिला ने नर्मदा नदी से जुड़ी नहर में अपनी चार बेटियों के साथ छलांग लगा दी। महिला और उसकी दो बेटियों (जिनकी उम्र तीन से छह साल के बीच है) की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों को राहगीरों ने बचा लिया। महिला की पहचान 29 साल की देवलीबेन परमार के तौर पर हुई है।


 

अभी तक पता नहीं चल सका है कि महिला ने खुद और अपने बच्चियों के साथ ऐसा क्यों किया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह कठोर कदम उठाने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे