किसान आंदोलन | किसानों की आज भूख हड़ताल, केजरीवाल भी करेंगे उपवास

  1. Home
  2. Country

किसान आंदोलन | किसानों की आज भूख हड़ताल, केजरीवाल भी करेंगे उपवास

किसान आंदोलन | किसानों की आज भूख हड़ताल, केजरीवाल भी करेंगे उपवास

कृषि बिलों के विरोध में किसान पिछले 19 दिनों से दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे है। आंदोलन में मौजूद हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कृषि बिलों के विरोध में किसान पिछले 19 दिनों से दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे है। आंदोलन में मौजूद हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर है।

इस दौरान बड़ी खबर यह है कि किसानों के समर्थन में राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल  ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखने की अपील की है।

बताया गया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायक और पार्षद सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ITO स्थित पार्टी कार्यालय पर सामूहिक उपवास करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे