ठगों के जाल में फंस रहे हैं अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग, इस बात का रखें ध्यान

  1. Home
  2. Country

ठगों के जाल में फंस रहे हैं अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग, इस बात का रखें ध्यान

Ram Mandir

श्री राम जन्मभूमि पथ के ठीक सामने ही बिडला धर्मशाला है। वहां अब तक इस तरह की लगभग 30 घटनाएं हो चुकी हैं। कई लोग तो ऑनलाइन भुगतान भी कर चुके हैं लेकिन उनके नाम पर कमरा ही बुक नहीं था।


 

अयोध्या (उत्तराखंड पोस्ट) अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।

अयोध्या धाम आने के लिए राम भक्त ऑनलाइन होटल और धर्मशाला बुक करके पहुंच रहे हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी उनके नाम पर तो कोई कमरा बुक ही नहीं हुआ है। वह तो उन ठगों का शिकार हो गए हैं, जो अलग-अलग होटल और धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कमरा बुक करने के नाम पर मोटा चूना लगा रहे हैं।

किसी ने अयोध्या आने से पहले ठहरने के लिए होटल में ऑनलाइन कमरा बुक किया। मगर, यहां आने के बाद पता चला कि इस नाम का तो होटल ही नहीं है। वहीं, कोई अयोध्या आने के बाद जब ठहरने के लिए होटल या धर्मशाला पहुंच रहा है, तो पता चल रहा है कि उसके नाम से तो कमरा बुक ही नहीं है।

श्री राम जन्मभूमि पथ के ठीक सामने ही बिडला धर्मशाला है। वहां अब तक इस तरह की लगभग 30 घटनाएं हो चुकी हैं। कई लोग तो ऑनलाइन भुगतान भी कर चुके हैं लेकिन उनके नाम पर कमरा ही बुक नहीं था।

बिडला धर्मशाला के मैनेजर ने बताया कि उनकी न तो कोई वेबसाइट है और न ही ऑनलाइन रूम ही बुक होता है। उन लोगों ने बिडला धर्मशाला के नाम से बनी वेबसाइट दिखाई। वेबसाइट पर दिए नंबर से चैट दिखाई और ऑनलाइन भुगतान का सबूत भी दिखाया। मगर, सब बेकार। तब उन्हें पता चला कि वे तो साइबर ठगों के शिकार हो गए हैं।

बिडला धर्मशाला के मैनेजर की बात तो और भी चौंकाने वाली है। उसके अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से अब तक अकेले उनके यहां 25 से अधिक इस तरह के मामले आ चुके हैं, उसने इसकी शिकायत चौकी से लेकर कोतवाली तक की, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई जांच पड़ताल। वेबसाइट वैसे ही चल रही है और लोगों का ठगा जाना लगातार जारी है।

कुछ ऐसे होटल हैं, जिनका अयोध्या में वजूद ही नहीं है. वहीं, कुछ ऐसे होटल हैं, जो ऑनलाइन बुकिंग ही नहीं करते हैं। उनके नाम से वेबसाइट बनाई जाती है। वेबसाइट में कांटेक्ट नंबर दिया रहता है। लोग जब उस पर फोन करते हैं, तो उन्हें कमरे का रेट ज्यादा बताया जाता है, फिर कहा जाता है कि इस समय स्कीम चल रही है, लिहाजा पैसा कम हो जाएगा।

ऐसे मे अगर भी भी अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जाने का प्लॉन कर रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि कहीं आप किसी फेक वेबसाइट से तो बुकिंग नहीं कर रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे