OLX पर डाल दी PM मोदी के संसदीय कार्यालय की फोटो, 4 गिरफ्तार

  1. Home
  2. Country

OLX पर डाल दी PM मोदी के संसदीय कार्यालय की फोटो, 4 गिरफ्तार

OLX पर डाल दी PM मोदी के संसदीय कार्यालय की फोटो, 4 गिरफ्तार

PM मोदी का संसदीय कार्यालय को कुछ लोगों ने बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया। इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई। OLX पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी, कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया।


वाराणसी (उत्तराखंड पोस्ट) PM मोदी का संसदीय कार्यालय को कुछ लोगों ने बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया। इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई। OLX पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी, कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया।

मामला जैसे ही सामने आया प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत इस विज्ञापन को हटवाया गया। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यालय बनाया हुआ है, जहां लोग अपनी परेशानी बताने के लिए आते हैं। पीएम मोदी का ये कार्यालय वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे