गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे PM मोदी, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

  1. Home
  2. Country

गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे PM मोदी, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे PM मोदी, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक दिल्‍ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे। यहां उन्‍होंने माथा टेका और गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक दिल्‍ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे। यहां उन्‍होंने माथा टेका और गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।

PM मोदी के गुरुद्वारा जाने के दौरान ट्रैफिक भी नहीं रोका गया। साथ ही वहां आम दिनों की तरह ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था थी। इस दौरान कोई खास पुलिस बंदोबस्‍त भी देखने को नहीं मिला।

गुरुद्वारा रकाबगंज में माथा टेकने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की। मैं काफी सुखी महसूस कर रहा था। मैं दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी की दयालुता से बहुत प्रेरित हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हम अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनाएंगे। आइए हम इस नेक अवसर को ऐतिहासिक तरीके से मनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपनाएं।


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे