जम्मू पहुंचे पीएम मोदी, नौशेरा में जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू और कश्मीर पहुंचे । यहां स्थित नौशेरा में वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपाली मनाएंगे।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू और कश्मीर पहुंचे । यहां स्थित नौशेरा में वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपाली मनाएंगे।
बता दें 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं. इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्टर में होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह जम्मू कश्मीर या लद्दाख के बॉर्डर वाले इलाके का भी दौरा करेंगे.जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे