PM मोदी को बाल मिठाई की आई याद, उत्तराखंड के रक्षित से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की। इस दौरान उन्होंने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात की।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की। इस दौरान उन्होंने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात की।
इस दौरान उन्होंने स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र भी किया।
Youngsters passionate about space will enjoy listening to today’s #MannKiBaat interaction with the young team of @GalaxEye. May more youth associate themselves with the space sector. pic.twitter.com/2y0J79yb04
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2024
सीएम धामी ने कहा कि आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उत्तराखंड के लोगों से मन की बात के दौरन बात करना उत्तराखण्ड के प्रति पीएम के आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे