जितना ज्यादा दल-दल होगा, उतना ही कमल खिलेगा: मोदी
शाहजहांपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा देश की जनता मोदी पर भरोसा कर रही है और वह अविश्वास प्रस्ताव ला रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किस बात का अविश्वास। पीएम ने कहा कि
शाहजहांपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा देश की जनता मोदी पर भरोसा कर रही है और वह अविश्वास प्रस्ताव ला रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किस बात का अविश्वास। पीएम ने कहा कि जितने कमजोर उनके आंकड़े उससे कमजोर उनका आचरण।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि सौ रुपए गांव में जाते-जाते 15 हो जाते हैं। पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर वह कौन सा पंजा था जो रुपए को घिसकर 15 पैसे बना देता था। महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा दल एक साथ मिलेंगे उतना ही दल-दल होगा और जितना ज्यादा दल-दल होगा, उतना ही कमल खिलेगा।
पीएम मोदी ने कल सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने को मोदी पर विश्वास है, लेकिन कुछ दलों को विश्वास नहीं है। मोदी ने कहा कि हमने उनके अविश्वास का बार-बार कारण पूछा है, लेकिन वो कारण नहीं बता पाए और गले पड़ गए। पीएम ने कहा कि अहंकार, दंभ और दमन के संस्कार आज का युवा भारत सहने को तैयार नहीं है। चाहे साइकिल हो या हाथी, कोई भी हो साथी, स्वार्थ के इस पूरे स्वांग को देश समझ चुका है।
कल देश की जनता ने देखा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नहीं देखता है, उन्हें ना देश दिखता है ना देश का गरीब दिखता है : पीएम मोदी #PMInShahjahanpur pic.twitter.com/j4G2dYs7tI
— BJP (@BJP4India) July 21, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से एक रुपया निकलता है तो गरीबों तक 15 पैसा पहुंचता है, हम पूछते हैं उस वक्त देश में सिर्फ उन्हीं की सरकार थी फिर भी कौन सा पंजा पैसा खा जाता था, लेकिन हमने इसे तोड़ कर दिखा दिया। हमने देश के हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। 18000 गांवों तक जब बिजली पहुंची तो उन लोगों ने ये बोलना शुरू कर दिया कि गांव में बिजली गई, लेकिन घरों तक नहीं पहुंची है हमने बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया ऐसे में वो हमें हटाना चाहते हैं। ऐसे में हम उनसे पूछते हैं कि अगर घर तक बिजली नहीं पहुंची थी उसका जिम्मेदारी कौन है। 70 सालों तक उन लोगों ने राज किया, लेकिन बिजली गांव और घरों तक बिजली नहीं पहुंचा सके। ऐसे में हम उनसे पूछते हैं कि अगर घर तक बिजली नहीं पहुंची थी उसका जिम्मेदारी कौन है। 70 सालों तक उन लोगों ने राज किया, लेकिन बिजली गांव और घरों तक बिजली नहीं पहुंचा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार वर्ष पहले भारत में 40 करोड़ लीटर से कम ऐथेनॉल पैदा होता था। हमारी सरकार के आने के बाद लिए गए फैसलों से इस साल के अंत तक 160 करोड़ लीटर तक ऐथेनॉल का उत्पादन पहुंचेगा। गन्ने से एथेनॉल बनाना और इसे पेट्रोल में मिक्स करने का निर्णय लिया गया। चीनी मिलों को नई मशीनों के लिए आर्थिक मदद भी दी गई। जब आवश्यकता से अधिक चीनी की पैदावार होती है तो किसानों का पैसा फंस जाता है। इसलिए सरकार ने फैसला लिया कि गन्ने से सिर्फ चीनी ही नहीं, गाड़ियों के लिए ईंधन भी बनाया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमनें संकल्प लिया है जिन लोगों ने यहां के लोगों को 18वीं सदी में जीने के लिए मजबूर कर दिया हम उसे बदल कर रख देंगे। हम जल्द ही सभी घरों तक बिजली पहुंचा कर रहेंगे। देश की 8 करोड़ दलित वंचित महिलाओं को गैस का कनेक्शन मुफ्त में दिया गया। गरीबों को उनकी अपनी छत देने का काम किया जा रहा है। इस बार पहले की तुलना में 6 गुणा अधिक गेहूं की खरीददारी की गई है। धान और गेहूं की खरीद शाहजहांपुर में बड़े स्तर पर की जा रही है। अब किसानों को समय पर उचित मूल्य मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव ऐसे नहीं आता है। जब 90 हजार करोड़ रुपये इधर-उधर जाना बंद हो जाते है, तब आता है। गलत कामों को कोई बंद कर दे तो उस पर वे क्यों विश्वास करेंगे क्या देश की जनता अविश्वास करने वालों को चूर-चूर कर देती है। हर घर तक बिजली पहुंचाई जा रही है। कुछ लोग हमको कोस रहे थे। हमारे काम का हिसाब मांग रहे थे।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे