ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही थी पुलिस, शराबियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

  1. Home
  2. Country

ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही थी पुलिस, शराबियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Police

दरअसल कानपुर के घाटमपुर इलाके में श्रीनगर गांव में शराब ठेके पर मौजूद लोगों को पुलिस मास्क नहीं लगाने पर चालान करने की चेतावनी दे रही थी। बस फिर क्या था शराबियों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मिलकर दारोगा इमरान और सिपाहियों को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया।


 

कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना काल में शराब के ठेके पर शराबियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना पुलिस को भारी पड़ गया। शराबियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल कानपुर के घाटमपुर इलाके में श्रीनगर गांव में शराब ठेके पर मौजूद लोगों को पुलिस मास्क नहीं लगाने पर चालान करने की चेतावनी दे रही थी। बस फिर क्या था शराबियों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मिलकर दारोगा इमरान और सिपाहियों को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया।

सिपाही ठेके पर शराबियों को समझाते रहे लेकिन गांववाले उनको मारते रहे। पुलिस से मारपीट की सूचना पर थाने से मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान के बेटे समेत 50 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub