अगले पांच दिन तबाही मचा सकती है बारिश! उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले पांच दिन कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना जताई है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले पांच दिन कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना जताई है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और यह धीरे-धीरे बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके और संघटित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले सप्ताह के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 20 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भी छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
15 घंटे बंद रहा यमुनोत्री हाईवे
शुक्रवार शाम को मूसलाधार बारिश से खरादी और कुथनौर के बीच जगह-जगह मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे शनिवार को 15 घंटे बंद रहा, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु और स्थानीय लोग कुथनौर, खरादी, खनेड़ा पुल के निकट फंसे रहे। 12 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति भी ठप रही, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। शुक्रवार शाम करीब छह बजे खरादी और कुथनौर के बीच यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा व बोल्डर आ गए। इसके चलते हाईवे पर दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालुओं के वाहन और स्थानीय लोग फंस गए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे